अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, बोर्डर पार करने से पहले नयागांव पुलिस के हत्थे चढ़ा मंदसौर जिले का 1 तस्कर, 8 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में भरकर परिवहन किया जा रहा 01 क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त, अनुसंधान जारी

Spread the love

नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल, व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु जावद सुश्री निलेश्वरी डाबर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में चौकी प्रभारी नयागॉव रामपालसिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत कुल 01 क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा व महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र.एमपी-43-जेडएफ-9102 सहित 01 आरोपी को पकडने में सफलता प्राप्त की है। नयागांव पुलिस के बताए अनुसार दिनांक 09.08.2024 की शाम अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने कानका फन्टा पर मुखबिर सूचना पर अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा महिन्द्रा बोलेरो पिकअप क्र.एमपी-43-जेडएफ-9102 से नीमच से राजस्थान तरफ जाने वाला है, को आते दिखा जिसको हमराह फोर्स की मदद से रोका व नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन तुलसी होटल के सामने ग्राम कानका मार्ग यातायात अवरूद्ध होने व खराब मौसम तथा सुरक्षा की दृष्टि से संदेही वाहन की तलाशी पुलिस चौकी नयागॉव परिसर में चौक करते स्लेट पैंसिंल की पेटीयों के नीचे स्कीम में 08 सफेद प्लास्टिक के कट्टों में कुल 01 क्विंटल 84 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा को एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानों का पालन करते हुए वाहन के चालक आसिफ पिता रशीद घोंचा जाति नियागर मुसलमान नि. मुल्तानपुरा जिला मंदसौर के कब्जे से जप्तकर मौके से गिरफ्तार कर वाहन चालक के विरूद्ध धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है प्रकरण में अनुसंधान जारी है। उक्त कार्यवाही में पुलिस टीम नयागॉव का सराहनीय योगदान रहा हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा