कृषि जिन्सों के अवैध परिवहन पर तीन विभागो की यात्री बसों पर कार्रवाई, गायत्री ट्रेवल्स व अशोक ट्रेवल्स की बसों को आरटीओ विभाग ने किया जप्त, कार्रवाई जारी
नीमच। शहर के हेड गेवार बस स्टैंड पर लंबे रूट पर चलने वाली नीमच से हरिद्वार व दिल्ली बसों पर विगत लंबे समय से कृषि जिंसों का अवैध लोडिंग अनलोडिंग का कार्य निरंतर जारी रहा है।जिसकी शिकायत विभाग को निरन्तर मिल रही थी। उक्त शिकायत के निराकरण को लेकर आज तीन विभाग आरटीओ, मंडी प्रशासन और जीएसटी टीम विभाग के अधिकारियों ने गायत्री ट्रेवल्स व अशोक ट्रेवल्स की बसों पर कार्रवाई की है और बसों को जप्त कर आरटीओ विभाग में खड़ा किया है। परिवहन विभाग अधिकारी नंद लाल गामड़, मंडी प्रशासन के अधिकारी समीर दास और राज्य कर निरीक्षक के अधिकारी अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि नीमच बस स्टैंड से लंबे रूट पर चलने वाली बसों पर कृषि जिंसों का लोडिंग अनलोडिंग का कार्य किया जा रहा था। जिसकी शिकायत हमें प्राप्त हुई थी उक्त शिकायत के आधार पर बसों को परिवहन विभाग लाया गया है दस्तावेजों की जांच की जा रही है वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 27 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया तथा एसडीओपी मनासा विमलेश ऊइके के […]