युवक ने युवती को भगा कर किया प्रेमविवाह, युवती के परिजनों ने युवक को बुलाकर बरसाए लठ्ठ, वीडियो बनाकर किया वायरल, मारपीट के वायरल वीडियो पर मन्दसौर पुलिस की कार्यवाही, 7 आरोपियों को किया गिरफ्तार
नीमच/मंदसौर। नीमच के समीपस्थ ग्राम बरुखेड़ा निवासी पीड़ित राहुल पिता सुरेश माली के साथ बीते दिनों 30 जून को तोपखेडा बालाजी मंदिर के पास गलियाखेडी जिला मंदसौर बुलाकर मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस पर पु्लिस अधीक्षक मन्दसौर अनु्राग सुजानिया के द्वारा तत्काल थाना प्रभारी वायडीनगर को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया था। जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मन्दसौर गौतम सोलंकी एवं नगर पुलिस अधीक्षक मन्दसौर सतनामसिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी वायडीनगर सन्दीप मंगोलिया ने पृथक-पृथक टीमो का गठन किया गया। जिसमे एक टीम को पीडित राहुल से घटना के संबंध मे पुछताछ एवं प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने हेतु रवाना किया गया जो टीम के द्वारा नीमच जाकर पीड़ित से घटना के सम्बंध में पूछताछ पर एफआईआर लेख की गई। उपनिरीक्षक कपिल सौराष्ट्रीय एवं उपनिरीक्षक विनय बुन्देला की टीम को आरोपियो की धरपकड हेतु रवाना किया गया पीड़ित की रिपोर्ट पर से पुलिस के द्वारा अपराध धारा 323, 294, 506, 147, 148 आईपीसी 3(1) द, 3 (1) ध 3(2) sc st एक्ट में कायमी कर घटना कारित करने वाले आरोपीगण परसराम माली पिता लक्ष्मीनारायण निवासी गलियाखेडी, दिनेश माली पिता हेमशंकर निवासी खिलचीपुरा, सुनील माली पिता मिश्रीलाल माली निवासी गलियांखेड़ी, मुन्नालाल पिता लक्ष्मीनारायण माली निवासी गल्याखेड़ा वासुदेव माली पिता ओमप्रकाश माली निवासी गलियांखेड़ी, रवि पिता रामनारायण माली निवासी मल्हारगढ़, संजय पिता नागुलाल माली निवासी गलियांखेड़ी को गिरफ्तार किया गया है। एवं अन्य फरार साथियो की तलाश सरगर्मीं से जारी है। पीड़ित ने आरोपीगणो की बहन से प्रेम विवाह किया था। इसी कारण आरोपियो ने घटना की थी, विवेचना कर कार्यवाही जारी है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 249 नीमच। प्रदेशव्यापी नशाविरोधी अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं अअपु […]