नीमच के सटोरिये मनीष ने पड़दा के कमल को दी जेक 999 आईडी, फिर चला आईडी से टी-20 मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाने का खेल, पुलिस को पड़ी भनक तो की कार्यवाही, तीन गिरफ्तार बाकी फरार

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा वर्तमान में चल रहे टी-20 किकेट वर्ल्डकप को लेकर निगाह रखने व सट्टा लगाने वालो पर कार्यवाही करने हैतु सभी थाना प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसोदिया व एसडीओपी मनासा विमलेश उईके के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनासा निरीक्षक एस के यादव के नेतृत्व में थाना मनासा पुलिस द्वारा टी-20 क्रिकेट वर्ल्डकप सेमी फायनल मेच भारत वर्सेस इंग्लैंड पर सट्टा लगाते हुए ग्राम पडदा से एक युवक के विरूध्द कार्यवाही कर दो अन्य आरोपी को भी हिरासत में लिया तथा कुल 10 व्यक्तियों के विरूध्द प्रकरण दर्ज किया गया। थाना मनासा पुलिस को दिनांक 27.06.2024 को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम पड़दा का कमल पिता मनोहर भट्ट ग्राम पंचायत पड़दा के पास मोबाईल से भारत वर्सेस इग्लेण्ड मेच पर आनलाईन मोबाईल से सट्टा लगाकर अवैध लाभ कमा रहा है, सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी कमल पिता मनोहर भट्ट नि. ग्राम पड़दा के कब्जे से दो मोबाईल फोन से ऑनलाईन सट्टा जेक 999 आईडी से करना पाया गया तथा कमल द्वारा आईडी मनीष पुस्तक नि. नीमच से लेना तथा अपने साथी मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा नि. पड़दा को भी आईडी देना तथा मनोज के कहने से मंगलेश भील नि. पड़दा, मनोज पाटीदार नि. भाटखेडी, आयुष पिता भगतराम सोनी नि. पड़दा, राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक नि. पड़दा, रमजानी लोहार पड़दा को भी ऑनलाईन सट्टा आईडी बनाकर दी थी। तथा शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ व उमेश पिता जमनालाल खाती नि. पड़दा को भी ऑनलाईन सटटा आईडी बनाकर देना ज्ञात होने से उक्त सभी आरोपीयों की प्रकरण में संलीप्तता पाई जाने से उक्त सभी को भी आरोपी बनाया गया। तथा प्रकरण में आरोपी कमल पिता मनोहर भट्ट, मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा, शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ नि. मनासा के पास से मोबाईल फोन जप्त कर धारा 41 (क) का सूचना पत्र दिया गया अन्य आरोपी फरार है। आरोपी से कुल 05 लाख रूपये का सट्टा हिसाब भी बरामद किया गया। वही मनासा पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाईल फोन किमती 60000 रू व नगदी 6000 रू जप्त की। और कमल पिता मनोहर भट्ट, मनोज पिता केलाश चंद्र वर्मा निवासी पड़दा, शोकी उर्फ अशोक पिता गंगाराम दुआ नि. मनासा को गिरफ्तार किया। वही फरार आरोपी मंगलेश भील निवासी पड़दा, मनोज पाटीदार नि. भाटखेडी, आयुष पिता भगतराम सोनी नि. पड़दा, मनीष पुस्तक नि. नीमच, राकेश पिता छगनलाल चौहान खटीक नि. पडदा, रमजानी लोहार पड़दा, उमेश पिता जमनालाल खाती नि. पड़दा की पुलिस तलाश कर रही हैं। उक्त कार्य में थाना प्रभारी मनासा एवं सायबर टीम का सराहनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा