दबंग मालवा नीमच। यातायात पुलिस एवं नगरपालिका की टीम द्वारा लगातार शहर में भ्रमण कर यातायात व्यवस्था को सुधारने के प्रयास किये जा रहे हैं। वही नियमों को ताक पर रख वाहन चलाने वालों पर कड़ी कार्यवाही कर चालान बनाये जा रहे है। इसी के मद्देनजर गुरुवार को भी यातायात पुलिस द्वारा शहर में भ्रमण किया गया। और पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अति. पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन, उप पुलिस अधीक्षक यातायात सुश्री वैशाली सिंह के निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान, सूबेदार सोनुबडगुर्जर द्वारा अमले के साथ शहर के मुख्य मार्ग टैगोर मार्ग, फव्वारा चौक से कमल चौक तक पैदल भ्रमण कर सड़क पर दुकानदारों द्वारा किये गये अतिक्रमण को हटवाया।
थाना प्रभारी यातायात द्वारा बताया गया कि शहर में दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों को रोड तक फैलाकर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है, दुकानदारों द्वारा दुकान की सीमा से बाहर निकल कर रोड की पार्किंग की जगह में अपने सामान को रखकर सडक पर आवागमन को अवरुद्ध किया जा रहा है जिससे रोड पर चलने वाले वाहन चालकों एंव आमजन को असुविधा होती है। थाना यातायात की टीम द्वारा लगातार समझाईश के बाद भी दुकानदारों द्वारा सामान नही हटाने पर यातायात व नगरपालिका द्वारा संयुक्त रुप से सख्त कार्यवाही करते हुये दुकानदारों के बाहर रखे हुये सामान को जप्त किया गया। साथ ही सड़क पर गलत तरीके से पार्क किये वाहनो को हटवाया, राँग साईट चलने वाले वाहन चालको को समझाईश दी व दुकानदारों को भी अपनी दुकानों को निर्धारित सीमा में रखने की हिदायत दी। नोट-जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि आम रोड़/आम मार्ग पर अपनी दुकान का सामान व अपनी दुकान पर आने वाले वाहनो को अपने दुकान के दायरे के अंदर ही रखे व यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग प्रदान करेंगे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653