स्कार्पियो में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी, जीरन पुलिस को मिली सूचना, आरोपी ने पुलिस को देख भगाया वाहन, तो अन्य वाहन से जा टकराया तस्करों का वाहन, पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एक आरोपी को गिरफ्तार कर 440 किलोग्राम अवैध डोडाचूरा जप्त

Spread the love

नीमच। पुलिस अधीक्षक जिला नीमच अंकित जायसवाल द्वारा अवैध मादक पदार्थों तस्करो की धरपकड के संबंध में निर्देश जारी किये गये है उक्त निर्देश के तारतम्य मे अति. पुलिस अधीक्षक नीमच नवलसिंह सिसौदिया, नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जीरन मनोज सिंह जादौन के नेतृत्व में थाना जीरन पुलिस टीम के द्वारा एक तस्कर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 440 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। दिनांक 26.06.24 को पुलिस थाना जीरन द्वारा मुखबिर से प्राप्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए हर्कियाखाल चौराहा पर नाकाबंदी कर संदिग्ध बिना नम्बर की स्कार्पियो वाहन से आरोपी ललीत पिता किशनलाल देवासी उम्र 22 साल जाति रेबारी नि० ग्राम राईको की ढाणी निम्बाडा सोमेसर थाना एनलगढ़ जिला पाली राजस्थान के कब्जे वाली बिना नम्बर सफेद रंग की स्कार्पियो वाहन से 22 प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 440 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त कर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया है। आरोपी का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर उक्त डोडाचूरा के स्त्रोत व फरार सहअभियुक्त के संबंध में अनुसंधान किया जा रहा है। वही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर 22 प्लास्टिक के कट्टो में 440 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा जप्त किया है।उक्त सराहनीय कार्य मे निरीक्षक मनोज सिंह जादौन थाना प्रभारी जीरन व टीम का सराहनीय व उल्लेखनीय योगदान रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा