नीमच। शहर के स्टेशन रोड़ स्थित गऊ नन्दी सेवा धाम गौशाला में गौभक्तों ने बेसहारा, बीमार, विकलांग, घायल गौमाताओं को सेवा कर हरा चारा खिलाया, पूर्व गौरक्षा प्रमुख दीपक रघुवंशी (हनी भाई) द्वारा बताया गया कि रविवार को सभी गौसेवको ने गौशाला में उपचारत गौमाताओं को हरा भरा चारा खिलाया। व उपचारत गौमाता की जल्द से जल्द स्वस्थ होने प्रार्थना की, वही गौसेवा परम् धर्म है इसके लिए गौभक्तों को किसी पद की आवश्यकता नही, सनातन संस्कृति को मानने वाले सभी गौमाता की सेवा करते आये हैं। साथ ही गौभक्त दीपक ने सभी से अपील की है कि हर घर से गौमाता के लिए एक रोटी जरूर निकाले, जिससे गौमाता भूखी ना सो सके, वही कहा कि बीमार, विकलांग, घायल गौमाता को गऊ नन्दी सेवा धाम या आपके आसपास उपचार केंद्र पर सूचना दे ताकि गौमाता का उपचार हो सके। इस दौरान राजा भाई, ललित वाल्मिकी, सूरज बामनिया सहित अन्य साथी ने भी उपस्थित रहकर इस सेवा कार्य में सहयोग दिया।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653