नीमच। बगीचा नंबर चार में गौ माता का स्वर्गवास हो गया था, जिसकी सूचना मिलने पर शिवसेना जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी ने नगर पालिका को अवगत कराने पर नगर पालिका के सहयोग से जेसीबी और गाड़ी की सहायता से बस स्टैंड स्थित मुक्तिधाम पर गड्ढा खोदकर गौ माता को समाधि दी गई। जिसमें सभी शिवसेना पदाधिकारी उपस्थित रहे। शिवसैनिकों द्वारा बड़े सम्मान के साथ मृत गौमाता को समाधि दी। इस दौरान रंजन स्वामी, जिला उप प्रमुख लाखन नागदा, नीमच जिला गौ रक्षा प्रमुख शिवसेना हनी भाई, निखिल, संगत आदि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही शिवसेना जिला प्रमुख द्वारा सभी सनातन धर्मप्रेमी जनता से अनुरोध किया कि सभी नंदी बैल और गाय माता के स्वर्गवास होने पर उसको समाधि दें या शिवसेना जिला प्रमुख ओमप्रकाश भाटी को सूचित करें। शिवसैनिक इस पुण्य के कार्य को करने के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। सूचना के लिए इस नम्बर 94795 69895 पर संपर्क करें…!!
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 725 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]