नीमच। हरवर्ष की तरह इस वर्ष भी नीमच में गणतंत्र दिवस पर्व बड़े हर्षाेल्लास के साथ मनाया गया। नीमच के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक- 2 पर रविवार को मुख्य समारोह का आयोजन हुआ। जहाँ मध्यप्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री तथा जिले की प्रभारी मंत्री निर्मला भूरिया ने ध्वजारोहण किया। प्रभारी मंत्री ने जिलेवासियों के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के संदेश का वाचन किया। वही भव्य परेड की सलामी ली, परेड में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल नीमच, सशस्त्र पुलिस बल, जिला पुलिस बल के जवानों और वन विभाग, नगर सेना एवं एनसीसी सीनियर डिवीजन स्काउट की टुकड़ी शामिल हुई। समारोह के दौरान हर्षफ़ायर किया गया और देश के गौरव तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान भी पुरस्कार वितरण कर किया। विभिन्न विभागों जैसे नगर पालिका, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, कृषि, आदिम जाति कल्याण, लोक निर्माण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, जिला पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग, यातायात विभाग सहित कई विभागों की झांकिया आकर्षक का केंद्र रही। इस दौरान सांसद सुधीर गुप्ता, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, मनासा विधायक माधव मारू, जावद विधायक ओमप्रकाश सकलेचा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान, नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, एसपी अंकित जायसवाल, एएसपी नवलसिंह सिसोदिया, एडीएम लक्ष्मी गामड़, एसडीएम ममता खेड़े सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी व आमजन उपस्थित रहे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653