नीमच। शिव सेना नीमच जिला उप प्रमुख के पद पर लखन नागदा को नियुक्त किया गया हैं। इसी कड़ी में शिव सेना जिला प्रमुख ओम प्रकाश भाटी ने बताया कि जिले में शिव सेना के विस्तार व संघठन मजबूत करने नवीन पदाधिकारियों की नियुक्ति की जा रही हैं। वही शिव सेना नीमच से जिला उप प्रमुख लखन नागदा को नियुक्त किया है। शिवसैनिकों ने नव निर्वाचित पदाधिकारी को बधाई शुभकामनाएं दी। साथ ही जिला प्रमुख ओम प्रकाश भाटी व गौ रक्षा जिला प्रमुख दीपक रघुवंशी हनी भाई ने लखन नागदा को बधाई दी। वही इस अवसर पर नव नियुक्त उप प्रमुख श्री नागदा ने कहा कि संगठन के द्वारा उन्हें जो दायित्व सोफा गया है उसका वह ईमानदारी वफादारी एवं सत्य निष्ठा से निर्वहन करेंगे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 15 रिपोर्ट-सुनील माली नगर सरवानियाॅ। महाराज में 30 जनवरी सायं 5.00 बजे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की पुण्य तिथि मंडलम,सेक्टर एवं […]