पालसोडा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जीरन खंड के पालसोड़ा मंडल में भव्य ऐतिहासिक पथ संचलन नगर में मकर संक्रांति के पर्व पर मंगलवार को निकला, जहा संचलन का जगह-जगह लोगो ने पलक पांवड़े बिछाकर पुष्प वर्षा के साथ भव्य ऐतिहासिक स्वागत किया, तो वही नगर पालसोड़ा में बस स्टेण्ड बालाजी मंदिर दुर्गावाहिनी की बहनों ने पुष्प वर्षा के साथ भव्य स्वागत किया, साथ ही दुर्गावाहिनी ने नगर के प्रमुख चौराहों पर गुलाब पुष्प वर्षा के साथ जय श्री राम के नारों से पथ संचलन का ऐतिहासिक स्वागत किया ! राष्ट्रीय स्वंयम सेवक संघ का पथ संचलन ग्राम पालसोड़ा के अंबिका रिसोर्ट मैदान प्रांगण से प्रारम्भ हुआ, जंहा स्वयं सेवक व संघ के कार्यकर्ता रिसोर्ट के मैदान पर एकत्र हुए, जहा सभी एक कतार में खड़े होकर सभी ने अनुशासन का परिचय देते हुए धर्म ध्वज भी फहराया, जिसके बाद पथ संचलन रिसोर्ट से प्रारंभ होकर ग्राम पालसोड़ा के प्रमुख मार्गो से होते हुए बस स्टेंड, नई आबादी, राठौर मोहल्ला होते हुए नीम चोक, पटेल मोहल्ला, होते हुए मेन रोड से पुनः वापस संघ स्थल पर पहुंचे, पथ संचलन में स्वयंम सेवक कंधे पर दंड रखकर कार्यकर्ता कदम से कदम मिलाकर चल रहे थे। संघ स्थल पर जिला प्रचारक का बौद्धिक भी प्राप्त हुआ, वही संघ कार्यकर्ता संचलन के दौरान वाद्य घोष की धुन बजाकर चल रहे थे। सभी कार्यकर्ता फुलपेंट और सफेद शर्ट पहने थे।, संचलन के दौरान पुलिस प्रशासन हरखियाखाल चौकी सुरक्षा हेतु पूरी तरह मुश्तेद थी !
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 129 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]
Spread the love Post Views: 22 रिपोर्ट- सुनिल माली नीमच। कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार एसडीएम जावद राजेश शाह के नेतृत्व में तहसीलदार जावद, मुख्य […]