सरवानिया महाराज। नगर परिषद की नई मुख्य नगरपालिका अधिकारी प्रमिला ठाकुर ने आज दोपहर को नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर कार्य भार ग्रहण किया। सीएमओ प्रमिला ठाकुर ने यंहा पदस्थ रहे मुख्य नगरपालिका अधिकारी गिरीश शर्मा के स्थानांतरण पश्चात उनकी यंहा पदस्थापना आदेश पर अमल करते हुए कार्यभार ग्रहण किया। श्रीमती ठाकुर ने नगर परिषद में कार्य भार ग्रहण के बाद लेखा शाखा के श्रवण प्रजापत से निकाय से संबंधित जानकारी प्राप्त कर विभाग वार समिक्षा की। इस दौरान पीएम स्व निधि के प्रकरणों को लेकर संबंधित कर्मचारी से जानकारी लेकर योजना का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले इसके लिए प्रकरण बनाकर बैंक को भेजने के निर्देश दिए। इसी प्रकार राजस्व प्रभारी सुरजमल सालवी से राजस्व रिकार्ड, आनलाइन, जीएसआई सर्वे, नामांतरण, निर्माण अनुमति, निर्माण शुल्क तथा राजस्व वसुली की समीक्षा कर वसूली अभियान में तेजी लाने को कहा तथा प्रमुख लेखा शाखा प्रभारी को इसमें लगी टीम को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बताते हैं कि व्यवस्था की दृष्टि से जिला प्रशासन ने सीएमओ गिरीश शर्मा को सिंगोली नगर परिषद में पदस्थ किया है। श्री शर्मा के पास रतनगढ़ पहले ही चार्ज में है, इसी प्रकार श्रीमती प्रमिला ठाकुर के पास पहले से ही डिकेन नगर परिषद चार्ज में है अब अतिरिक्त चार्ज में नगर परिषद सरवानियां महाराज आ गई है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653