राष्ट्रीय अध्यक्ष सतीश कुमार प्रधान के आदेश अनुसार चल रहे मध्य प्रदेश में गौ रक्षा दल के पदाधिकारी उज्जैन संभाग अध्यक्ष सचिन नागदा ने एक अनोखे अंदाज में अपना जन्मदिन मनाया है गौ धाम बालाजी गौ शाला नीमच में बीमार गौ माता को गुड खिलाकर गौ माता की आरती करके गौ रक्षा दल के प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष कृष्णपाल सिंह पवार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत सिंह राठौड़, प्रदेश संगठन मंत्री बलवीर सिंह चंद्रावत, प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सिंह सोनगरा, संभाग मीडिया प्रभारी हर्षराज सिंह चौहान, लखन नागदा,मोनू ग्वाल और उनकी टीम , पवित्र भूतेश जन कल्याण समिति सिंगोली के अध्यक्ष श्याम जी बैरागी सभी गौ भक्तों ने मिलकर सचिन जी नागदा को गौ माता की तस्वीर भेंट करके गौ माता को बचाने का लिया प्रण।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 874 दबंग मालवा पिपलियामंडी। मंदसौर जिले के पिपलियामंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गायत्री शक्ति पीठ मंदिर के पास निवासरत […]