प्राचीनतम धार्मिक स्थल के आस पास की शासकीय जमीन पर अतिक्रमण, तार फेंसिंग कर किया जा रहा भूमाफिया द्वारा कब्जा, विरोध करने पर मिल रही धमकी, मामला ग्राम नलवा का

Spread the love

नीमच। जिले के मनासा तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम नलवा में भूमाफिया द्वारा प्राचीनतम मंदिर से लगी जमीन पर जबरन कब्जा करने का मामला सामने आया हैं। ग्रामीणों ने इसकी लिखित शिकायत मनासा तहसीलदार को की। व मनासा एसडीएम पवन बारिया से भी अवैध तरीके से हो रहे अतिक्रमण को अवगत करवाया हैं। दरहसल ग्राम नलवा में 300 साल पुराना देव स्थान जिसका रकबा नंबर 194 जिसके आसपास की जगह मंदिर के कार्यक्रम हेतु उपयोगी थी। जहाँ धार्मिक आयोजन किये जाते हैं। जिसपर गांव के ही भूमाफिया द्वारा जेसीबी चलाकर शासकीय भूमि को समतल कर दिया व तार फेंसिंग कर अतिक्रमण कर लिया। उक्त अवैध अतिक्रमण को रोकने के लिए ग्रामीणों द्वारा विरोध किया गया। परन्तु उन्हें परिक्रमा की जगह छोड़ दी कहकर चुप करा दिया गया। दिए गए आवेदन में गांव के लोगों ने बताया उक्त स्थान पर पाबू जी महाराज व देवल माता मंदिर हैं। जिसके आसपास की जमीन जहाँ सैकड़ों लोग दर्शन करने आते है कई धार्मिक कार्यक्रम होते रहते हैं जिस पर भूमाफिया द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत व विरोध करने पर भूमाफियाओं द्वारा डराया धमकाया जा रहा है। गांव के भूमाफिया द्वारा शासकीय जमीन को अवैध तरीके से हथियाने का प्रयास किया जा रहा हैं। आवेदन सौप कर मांग कि गई कि मंदिर के आसपास की शासकीय जमीन को अतिक्रमणकर्ता से मुक्त करवा कर कार्यवाही की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा