नीमच। 20 अक्टूबर 2024 कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देशानुसार रविवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी यशवंत कुमार शर्मा ने सिंगोली में कार्यवाही करते हुए सांवरिया मिष्ठान भंडार कोटा रोड सिंगोली से एक नमूना मावा बर्फी लूज, जोधपुर स्वीट होम तिलस्वां चौराहा सिंगोली से एक गुलाब जामुन लूज, नामा रेस्टोरेंट तिलस्वां चौराहा सिंगोली से एक नमूना मावा बर्फी लूज,सांवरिया दूध डेयरी एंड मिष्ठान पुराना बस स्टैंड सिंगोली से एक मावा लूज, न्यू जोधपुर मिष्ठान भंडार सिंगोली से एक नमूना मावा बर्फी एवं फर्म विनोद कुमार कमलेश कुमार तिलस्वां रोड सिंगोली से एक नमूना सुयोग गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल पैक के इस प्रकार कुल 6 नमूने जांच हेतु लिये गए जिनको जांच हेतु राज्य खाद्य प्रयोगशाला भोपाल को भेजा जाएंगा। जांच रिपोर्टें प्राप्त होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। दीपावली के त्यौहार को देखते हुए इस तरह की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 409 https://youtu.be/eZBiT9MZCSg?si=4i0o7BR_lkBpNli- नीमच। माननीय मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश में भू-माफियाओं के विरूद्ध अभियान चलाने एवं भू-माफियाओं के विरूद्ध सख्त कार्यवाही किये […]