नीमच । नीमच सिटी के कोर्ट मोहल्ला निवासी मांगीलाल धनगर (आलू वाले) की धर्मपत्नी एवं तुलसीराम धनगर की भाभीजी एवं भेरूलाल धनगर, रामचन्द्र धनगर पार्षद, राहुल धनगर, देविलाल धनगर की माताजी श्रीमति सम्पत बाई धनगर का 65 वर्ष की आयु में स्वर्गवास हो गया है वह काफ़ी हंसमुख मिलनसार और धार्मिक प्रवृति की महीला थीं जिनकी शवयात्रा शुक्रवार को सुबह 10 बजे उनके निजी निवास कोर्ट मोहिल्ला से निकाली गई जो सिटी के प्रमुख मार्गो से होकर मीणा मोहिल्ला शमशाम ले जाई गई जहां सामाजिक रीति रिवाज और संपूर्ण विधि विधान से उनका दाह संस्कार किया गया शवयात्रा में दिवंगत आत्मा श्रद्धा सुमन अर्पित करने नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधी सन्तोष चोपड़ा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन ,मनीष चौरसिया लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा , निर्मल देव नरेला, पार्षद रुपेंद्र लॉक्स, आलोक सोनी, हर गोविंद दीवान,थोक विक्रेता संघ जिला अध्यक्ष मुकेश सेनी ,विजय बाफना, धनगर गायरी समाज प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर धनगर चेनपुरा, जिला अध्यक्ष बंशीलाल धनगर सहित बड़ी संख्या में समाजजन एवं क्षेत्र के चिरपरिचित लोग मौजूद थे।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653