नीमच। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को वसीम पिता हाजी मुख्त्यार हुसैन निवासी आसफगंज मुलचंद मार्ग नीमच ने एक शिकायती आवेदन एसपी के नाम दिया जिसमें बताया कि प्रार्थी मजदुरी कर अपना व परिवार का भरण पोषण करता हैं। दिनांक 14.10.2024 को रात्री 8 बजे करीब मोची मोहल्ला मैं प्रार्थी अपने ससुर जी के घर जा रहा था तो सईद पिता वईद अली निवासी मोची मोहल्ला नीमच मुझे देखकर गाली गलोच करने लगा और मां बहन की गंदी गंदी गालिया देने लगा और और जब मैने गाली देने से मना किया तो उसने उसके बेटे हुसैन पिता सईद भी मेरे साथ गाली गलोच करने लगा जितने में हुसैन की बहन साईना भी मेरे साथ गाली गलोच करने लगे और तीनों मिलकर पत्थर फेकने लगे और कहने लगे कि आज के बाद इधर आना मत नहीं तो जान से खत्म कर देंगे, जिससे मैं प्रार्थी अपनी जान बचाकर वहां से चला गया। आरोपीगण आए दिन अन्य लोगों के साथ आए दिन गाली गलोच करते रहते हैं और आरोपीगण के खिलाफ पूर्व मे कई लोगों ने आवेदन कर रखे है जिसपर कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा मेरे ससुर जाकीर अली द्वारा पूर्व में दिनांक 12.05.2024 को भी आरोपीगण के खिलाफ रिपोर्ट करी थी जिस पर भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। दिए गए में मांग की गई कि विपक्षी के खिलाफ कार्यवाही की जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 49 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक अभिषेक रंजन के […]