विजयादशमी के अवसर पर सरवानिया महाराज पुलिस चौकी पर हुआ शस्त्र पूजन का आयोजन

Spread the love

रिपोर्ट- सुनील माली
सरवानिया महाराज। शनिवार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक विजयादशमी का त्योहार प्रदेश में धूम धाम से मनाया गया। इसी के चलते प्रदेश भर में जगह जगह शस्त्र पूजन भी किया गया। वहीं विजयादशमी के अवसर पर सरवानिया पुलिस चौकी पर भी विधि विधान से शस्त्रों की पूजा की गई। शस्त्र पूजा के लिए चौकी प्रभारी ने बकायदा शस्त्र सजाकर रखे। मौजूदा पण्डित द्वारा मंत्र उच्चारण कर शस्त्र पूजन अनुष्ठान संपन्न करवाया। शस्त्र पूजन के बाद चौकी प्रभारी व स्टाफ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर दशहरे पर्व की बधाई दी। इस दौरान चौकी प्रभारी असलम पठान ने कहा कि मां भवानी से हमारी यही प्रार्थना है कि पूजन में जो शस्त्र निकाले गए। साल भर कभी इसकी नौबत न आए ओर हमेशा क्षेत्र में अमन-चैन और प्रेम सद्भवाना बना रहे। इस अवसर पर एएसआई रामबिलास सोलंकी, किशन परिहार प्रधान आरक्षक नाहर सिंह, जितेंद्र जगावत, माधव हाड़ा, गोविंद सिंह हाड़ा, नरेंद्र मालवीय, अजीत कुमावत, आरक्षक गोपाल पाटीदार, अशोक चंद्रावत, नंदकिशोर राठौर, भगतराम धनगर, विजय बहादुर सिंह, संदीप जाट, जयवर्धन सिंह विजय राठौर, पुष्कर नागदा, सैनिक गोविंद सिंह आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: क्रप्या न्यूज़ कॉपी न करे अन्यथा आपको DMCA दिया जाएगा