नीमच। अपने नाम के अनुरूप यह योजना जिला नीमच की कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास में छात्राओं को साहसी एवं सशक्त बना रही है। जिसमे प्राचार्य श्री बाल किशन बनौधा एव वार्डन सु. श्री बसु चौहान के मार्ग दर्शन में तीन माह तक चलने वाले इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक छात्राओं को विपरीत परिस्थितियों से सामना करने की सीख दे रहे हैं। कस्तूरबा गांधी बालिका छात्रावास नीमच में आत्मरक्षा हेतु नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है प्रशिक्षक विक्रम मेरावत के द्वारा बालिकाओं को आत्मरक्षा प्रशिक्षण के तहत उन संसाधनों की भी सीख दी जा रही है, जिनके प्रयोग से वह अपना बचाव कर सकती हैं। प्रशिक्षक द्वारा इन्हें ब्लॉक पंच, पावरफुल किक सहित पंच मारने एवं बचने के तरीको के अतिरिक्त गले की पकड़ , कमर की पकड़, बालों की पकड़, हाथों की पकड़ आदि से कैसे खुद को छुड़ाया जा सकता हैं, इसका भी नियमित प्रशिक्षण दिया जा रहा है। साथ ही आपदा की स्थिति में किस तरह पैन या पैंसिल, कटर, दुपट्टा, कड़ा, धूल, मिट्टी, पत्थर, पानी बोतल, छोटा चाकू एवं स्प्रे इत्यादि को हथियार के रूप में उपयोग करने का प्रशिक्षण एवं तकनीकी ज्ञान भी दिया जा रहा है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 33 नीमच। पालसोड़ा। बच्चों का कौशल निखारने के उद्देश्य से मंगलवार को राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन किया गया ।पालसोडा […]