नीमच। जिले में गुरुवार को एक प्रशासनिक अधिकारी की अपहरण करने की घटना सामने आई है, मामला नीमच केंट थाना क्षेत्र का है, जहाँ जावद जनपद पंचायत के सीईओ आकाश धार्वे को ऑफिसर कॉलोनी स्थित उनके निवास स्थान से फिल्मी स्टाईल से अपहरण कर लिया था। जैसे ही अपहरण की खबर पुलिस को लगी तो तुरंत केंट पुलिस की एक टीम ने सुचना तंत्र के द्वारा सभी जिले की पुलिस को खबर पहुंचाई गई, कि एक स्कार्पियो में बैठाकर अज्ञात व्यक्ति एक अधिकारी का अपहरण कर ले गए। जिसपर उज्जैन पुलिस भी अलर्ट मोड पर थी, जहाँ नागदा में नाकेबंदी के दौरान स्कार्पियों को रोक लिया। ओर आरोपियों के चंगुल से अपहर्ता सीईओ को छुड़वाया गया। वही उक्त मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। जिसमें सीईओ धार्वे को कुछ वर्ष पहले उन्हीं के गांव गंगधार, जिला धार मध्यप्रदेश की एक युवती से प्रेम हो गया था, जिसके बाद आज सीईओ आकाश धार्वे के साथ अपरहण करने की घटना हो गई। वही केंट पुलिस द्वारा मौके से अपहरण करने वाले आरोपियों व सीईओ को अपने साथ नीमच लेकर पहुंची। जहाँ सीईओ आकाश धार्वे के भाई सुरेश धार्वे की शिकायत पर जगदीश पिता रुलरा रंधावर, प्रमोद पिता रणछोरदास मुजाल्दा, पिंकी पिता शिव सिंह, अजय पिता भावसिंह, अजय पिता नरसिंह उछावल सहित अन्य आरोपियों पर 115(2), 352, 140(3), 126(2), 324(4), 308(4), 331(6) में प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया। वही बताया जा रहा है कि आरोपियों में 5 पटवारी, 1 तहसीलदार व एक महिला भी शामिल हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 428 नीमच। मुख्यमंत्री के प्रदेशव्यापी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देश पर पुलिस महानिदेश […]