शहर में लोकेंद्र ही एक ऐसा ब्याजखोरा है जिसके पैसे गरीब मजदूर व्यक्ति लेकर नियत बदलकर पैसे नही दे रहे हैं? मजबूरों की मजबूरी का फायदा उठाकर लगा दिए लाखो के चेक, शिकायत के बाद भी नहीं होती कोई कार्यवाही? लोगों को कम पैसा देकर अधिक वसूली
नीमच। शहर में इन दिनों एक ब्याजखोरा सुर्खियों में हैं जिसने गरीबों की मजबूरी का फायदा उठाकर ब्याज पर रुपये तो दे दिए, परन्तु उन रुपयों को कई गुना वसूलने न्याय पालिका का सहारा ले रहा हैं। जिसके बाद कई शिकायती आवेदन थानों पर पहुंच गए लेकिन इस बिना लाइसेंसी ब्याजखोरे पर कोई कार्यवाही नही हो रही हैं। बता दे कि बीते कल केंट थाने में लोकेंद्र सिंह गाड़े से परेशान महिला पुरूष पहुंचे, जिन्होंने पूर्व में कई आवेदन धोखाधड़ी के दिए हुए हैं। जिसमें लोकेंद्र गाड़े ने फाइनेंस से लोन दिलाने के नाम पर ब्याजखोरी करने का धंधा बनाकर धोखाधड़ी की है। दरहसल पीड़िता कृष्णा बैरागी, सुनील और निर्मला सरगरा ने केंट थाने में शिकायत की हैं, कि लोकेंद्र सिंह गाड़े ने लोन दिलाया था। जिसको हमारे द्वारा भर दिया गया परन्तु लोकेंद्र द्वारा हमारे बैंक चेक में लाखों की राशि भरकर लगा दी गई। हमारे साथ लड़ाई झगड़ा किया गया, मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दी गई। लोकेंद्र गाड़े ने कई गरीब लोगों को इसी प्रकार परेशान किया जा रहा है, परंतु इसके खिलाफ कोई कार्यवाही नही होती। लोकेंद्र ने पीड़ितों से यह तक भी कहा हुआ है कि पुलिस प्रशासन मेरा कुछ नही बिगाड़ सकता। वही बात करें लोकेंद्र के बयान की तो उसके द्वारा कहा जा रहा है कि लोगो के मेरे द्वारा लोन किये गए हैं और अब लोन का पैसा नही दिया जाए उसके लिए उनकी नियत बदल रही हैं। जबकि पीड़ितों द्वारा कहा गया कि हमारे द्वारा पैसे दे दिए गए परन्तु लोकेंद्र कई गुना ब्याज के साथ पैसे लेने की फिराक में हैं। जो गलत हैं। अब लोकेंद्र के बयान से यह प्रतीत हो रहा है कि वह जिले का एकमात्र ऐसा फाइनेंसर हैं जिसके पैसे लोगो ने ले लिए और अपनी नियत खराब कर ली? जबकि जिले में कई फाइनेंस कंपनियां हैं जिसका पैसा तो गरीब लोग वापिस लोटा ही रहे हैं। वही लोकेंद्र कह रहा है कि मैं तो 2 प्रतिशत ब्याज पर लोन देता हूं, और लिखापढ़ी करता हूं। जबकि 2 प्रतिशत तो शासकीय ब्याज होता हैं, जिसका लाइसेंस भी होता हैं। और क्षेत्र में ऐसा कोई फाइनेंसर नही है जो 2 प्रतिशत ब्याज पर लोन देता हो। अब बात की जाए लोकेंद्र द्वारा संचालित पूजा फायनेंस की तो इसके द्वारा जो यह फर्जी फायनेंस चलाई जा रही हैं। उसका कोई लाइसेंस नही है, और ना ही ब्याज पर पैसे देने का कोई लाइसेंस हैं। यह बात सूत्रों द्वारा बताई गई हैं। और ना ही हमारे पास ऐसी कम्पनी का कोई लाइसेंस सामने आया है। इस ब्याजखोरे ने नीमच शहर सहित आस पास के क्षेत्रों में कई गरीब लोगों व मजदूर वर्ग के लोगो को परेशान किया है। जिसकी कई शिकायतें पुलिस विभाग की फाइलों में दबी हुई हैं। ऐसे ही अनगिनत शिकायकर्ता शिवनारायण अहिरवार, रोहित सिंह, कामेश सेन, अनिल सेन जैसे कई व्यक्ति इससे परेशान है।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 714 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों एवं चौकी प्रभारियों को मादक पदार्थाे की तस्करी […]
Spread the love Post Views: 125 रिपोर्ट-सुनिल माली मंदसौर के केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में शुक्रवार दोपहर भोपाल से सीबीआई की टीम पहुंची यहां जिले के […]