नीमच। केंट थाना अंतर्गत आने वाले मूलचंद मार्ग स्थित नाथूलाल धर्मशाला में अवैध जुआ सट्टा खेलने की सूचना पर नीमच केंट पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दबिश दी हैं। और ताशपत्ती खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा हैं। केंट थाना पुलिस से मिली जानकारी अनुसार मोहम्मद पिता चांद मोहम्मद, आदिल हुसैन पिता अब्दुल रहीम, इरफान पिता निसार खान, नियास पिता चांद खान, जबिर बैग पिता रमजान बैग, विकास पिता जगदीश जाटव, नरेंद्र पिता रामलाल सोलंकी सभी निवासी नीमच नाथूलाल की धर्मशाला में ताशपत्ती से जुआ खेल रहे थे। जिसके बाद मौके से सभी जुआरियों को पकड़ा गया। वही मौके से 3740 रुपये नगद राशि व 52 ताशपत्ती जप्त की गई। वही पुलिस द्वारा सभी आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट में कायमी की गई।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 284 नीमच।(सरवानिया महाराज)। पुलिस अधीक्षक अंकित जयसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसौदिया के दिशा-निर्देशन में नशा उन्मूलन एवं अवैध मादक […]