इको कार से अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका की तस्करी, सरवानिया पुलिस की नाकाबंदी में उलझा तस्कर, पूछताछ की तो सिटी थाना क्षेत्र का तस्कर ने पीपलिया नाथावत क्षेत्र से लाना बताया अवैध मादक पदार्थ, आरोपी गिरफ्तार
नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के कुशल निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ कि धरपकड हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एवं अनुविभागीय अधिकारी श्रीमति निलेश्वरी डाबर थाना प्रभारी जितेंद्र वर्मा के मार्गदर्शन एवं चौकी सरवानिया महाराज उनि असलम पठान के नेतृत्व मे पुलिस चौकी सरवानिया महाराज की टीम द्वारा मारूति सुजुकी कंपनी की सिल्वर रंग की इको कार बीना नम्बर की से परिवहन किया जा रहा 52 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा छिलका जप्त कर 01 तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस चौकी सरवानिया महाराज को दिनांक 23.10. 2024 को अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा के परिवहन के संबंध में मुखबिर सूचना प्राप्त होने पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर सुचना पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए मोरवन-सरवानिया रोड पुलिया के पास सरवानिया महाराज पर नाकाबन्दी कर मारूति सुजुकी कंपनी की सिल्वर रंग की इको कार बीना नबर से अवैध रूप से परिवहन किया जा रहा प्लास्टिक के काले रंग के 4 कट्टो में भरा वजनी 52 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा छिलका को आरोपी विरमसिंह पिता नाथुसिंह उम्र 35 साल जाति सोधिया राजपुत निवासी धनेरिया खुर्द थाना नीमच सिटी जिला नीमच के कब्जे वाली इको कार से जप्त कर गिरफ्तार कर पुछताछ करते आरोपी द्वारा उक्त डोडाचूरा ग्राम पिपलिया नाथावत क्षेत्र से लाना बताया। आरोपियो के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में आरोपी से डोडाचूरा के स्त्रोतों के संबंध में पूछताछ व अनुसंधान जारी है। वही पुलिस ने 52 किलोग्राम अवैध डोडाचुरा छिलका मारूति सुजुकी कंपनी की सिल्वर रंग की इको कार बीना नम्बर कुल कीमत 10 लाख 52 हजार रुपये जप्त किया गया। उक्त कार्य में चौकी प्रभारी सरवानिया महाराज एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिका रही।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 549 नीमच। पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवलसिंह सिसोदीया एवं नपुअ नीमच अभिषेक रंजन(भापुसे) के मार्गदर्शन […]
Spread the love Post Views: 242 नीमच(रतनगढ़)। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्व प्रदेश व्यापी नशाविरोधी अभियान के […]