तेज रफ्तार में आयशर ट्रक बनकर आया काल, पुलिस के वाहन और पिकअप को मारी जोरदार टक्कर, 3 की हुई मौके पर मौत तो 6 हुए गम्भीर घायल, मौके पर पहुंचे एसपी कलेक्टर सहित कई अधिकारी
नीमच। केंट थाना क्षेत्र की सगराना घाटी के समीप नयागांव मार्ग पर शनिवार की अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ है जिसमें तेज रफ्तार आयशर ट्रक ने पुलिस के गस्त वाहन व पिकअप वाहन को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। मिली जानकारी अनुसार शनिवार की सुबह करीब 6 बजे केंट थाने के वाहन द्वारा सगराना घाटी के समीप इंदौर से अजमेर की और जा रही पिकअप वाहन को रोक कर पूछताछ की जा रही थी। तभी पीछे से आयशर ट्रक ने सड़क किनारे खड़े पुलिस वाहन व पिकअप वाहन को टक्कर मार दी। जिससे पुलिस वाहन के सांवरा भील निवासी ग्राम नेवड़ व पिकअप वाहन में सवार अमजद कुरैशी निवासी गांधी नगर इंदौर व जुबैर कुरैशी निवासी रतलाम की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई हैं।वही पुलिस वाहन के कॉन्स्टेबल मन्नू जाट व चालक राजेश धाकड़ गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। हादसे में 6 घायलों को जिला अस्पताल एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया जहाँ घायलों का इलाज जारी हैं। वही गम्भीर घायलों को रेफर कर दिया गया है। वही हादसे के बाद जिला अस्पताल के बाहर बड़ी संख्या में भीड़ जमा हो गई। एसपी अंकित जायसवाल व कलेक्टर हिमांशु चंद्रा भी जिला अस्पताल पहुंचे। घटना में मृतकों के शव का जिला अस्पताल में पीएम कर शव परिजनों को सौपा जाएगा।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653