नीमच। जीरन थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले हर्कियाखाल बालाजी मंदिर के यहाँ सोमवार को सुबह लगभग 10:30 बजे एक सड़क हादसा घटित हो गया जिसमें बाइक सवार पति पत्नी घायल हो गए। मिली जानकारी अनुसार बाइक सवार दंपत्ति के मोटरसाइकिल के सामने कुत्ता आने से यह घटना हुई हैं। जिसमें संजय पिता पारसमल उम्र 40 वर्ष और उनकी पत्नी सीमा पति संजय उम्र 38 वर्ष निवासी धामनियां तहसील जावद घायल हुए हैं। इसमें संजय को अधिक चोट आई और उनकी पत्नी सीमा मामूली चोटिल हुई हैं। इस घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस को सूचना दी। जिसके बाद एंबुलेंस में ई एम टी परमानन्द पाटीदार, पायलट भगवानदास बैरागी, ई एम टी राहुल पाटीदार, पायलट अर्जुन कच्छावा द्वारा घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। जहां घायलों का इलाज चल रहा हैं।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653