नीमच। बीते दिनों मनासा तहसील के थाना कुकड़ेश्वर अंतर्गत आने वाले ग्राम कुंडला में एक 33 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली थी। जिसके बाद मंगलवार को मृतक युवक के परिजन पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे और आत्महत्या के लिए प्रेरित करने व प्रताड़ित करने वालो पर कार्यवाही की मांग की। मृतक की माता सूरज बाई व बहने ललिता पति सौभागमल बलाई, धन्नीबाई पति गुड्डालाल बलाई, सीताबाई पति देवीलालजी बलाई, संगीताबाई पति विनोद बलाई निवासीगण-हा.मु. कुण्डला, तह. मनासा, जिला-नीमच ने एसपी अंकित जायसवाल को दिए गए आवेदन में बताया कि मृतक रामसिंह आयु-33 वर्ष का था। व प्रायवेट स्कूल में अध्यापन का कार्य कर अपना व अपने परिजनों का गुजर बसर करता था। परिजनों ने बताया कि गांव के ही निवासी श्यामसिंह पिता गंगाराम डांगी, दिलखुशीबाई पति सुरेश बागरी, गायत्रीबाई पति रामसिंह बलाई द्वारा मृतक रामसिंह को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया था। गायत्री बाई मृतक की पत्नी थी। जिसका नाम भी मृतक रामसिंह ने सुसाइड नोट में लिखा हुआ है। आवेदन में परिजनों द्वारा बताया गया कि घटना के दिन घर का दरवाजा खोला तो ज्ञात हुआ कि हमारे भाई ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है, जिसके पश्चात् हमनें आस-पास तलाश की, तो हमें सुसाईड नोट मिला, जिसमें स्पष्ट रूप से लिखा था कि मेरी मौत के जिम्मेदार उक्त तीनों विपक्षीगण है, जिसकी सूचना हमारे परिजनों द्वारा उसी समय पुलिस थाना कुकड़ेश्वर को दी गई। जिसके पश्चात् पुलिस ने आकर शव को नीचे उतारा व अन्य सुसाईड नोट भी पुलिस को उक्त शव से बरामद हुआ हैं। उक्त घटना के बाद सुसाईड नोट अनुसार हमारे द्वारा पुलिस कुकडेश्वर से निवेदन किया आप शीघ्र उक्त विपक्षीगण के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करो, किन्तु पुलिस कुकडेश्वर द्वारा आज तक उक्त विपक्षीगण के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की, जिसके पश्चात् हम प्रार्थीगण ने पुलिस कुकडेश्वर से पुनः निवेदन किया, किन्तु उनके द्वारा हमें डराते धमकाते हुए कहा कि हम हमारे हिसाब से कार्यवाही करेंगे व यदि तुमने विपक्षीगण के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु हम पर जबरन दबाव बनाया तो हम उल्टा तुम्हारे खिलाफ झूठी कार्यवाही कर तुम्हे अदंर कर देंगे। परिजनों ने एसपी को दिए आवेदन में मांग की हैं कि उक्त तीनों आरोपियों पर कार्यवाही कर मृतक रामसिंह को न्याय दिलाया जाए।
यहाँ आपकी संस्था, दुकान, व्यवसाय का लगवाए विज्ञापन
संपर्क करें- 9340899653
Spread the love Post Views: 349 नीमच। बुधवार को दोपहर में नीमच पुलिस अधीक्षक कार्यालय में कुकड़ेश्वर थाने अंतर्गत आने वाले ग्राम तलाऊ निवासी पूजाबाई […]